Lock Down का असली मतलब | क्या होता है Lock Down | Lock Down Meaning | Boldsky

2020-03-23 11

The Indian Centre for Medical Research (ICMR) has maintained that the virus is still in phase 2 of transmission, which means there is no evidence of local transmission yet. As the cases climb, central and state governments have decided to lock down 75 districts from where cases have been reported to break the chain of transmission. The Health Ministry has said states would need to earmark hospitals to exclusively treat effected patients.

देश में आई मुसीबत से निपटने और उसको फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उन 75 जिलों को लॉक डाउन के निर्देश जारी करने को कहा है जिनमें पॉजीटिव केस आए हैं। यहां आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। राजस्‍थान में सबसे पहले लॉक डाउन लागू किया गया। उसके बाद पंजाब और उत्‍तराखंड में लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद दिल्‍ली में भी सोमवार सुबह छह बजे से लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। साथ ही मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा। यूपी के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद बाराबंकी शामिल हैं।

#LockDown #boldsky

Videos similaires